कैंपर-कार भिंड़त में एक ओर जने की गई जान,संख्या हुई तीन
खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत हुए एक सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ की ओर से बीकानेर जा रही एक काले रंग की आल्टो गाड़ी को एक केम्पर गाड़ी में आल्टो को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि रायसर के पास एक कार को कैंपर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमे एक युवक और दो महिलाओं की मौत हो गयी। हादसे में अतुल(21), गायत्री देवी(55) व नैना देवी की मौत हो गयी। यह बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद नापासर एसएचओ जगदीश मौके पर पहुंचे।