
बीकानेर / मालगाड़ी से चाईना क्ले बैगों का एक रेक कोलायत से बंगलादेश रेलवे स्टेशन भेजा





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर मंडल द्वारा 13 जनवरी को मालगाड़ी द्वारा चाईना क्ले बैगों का एक रेक कोलायत से बंगलादेश के दर्शना रेलवे स्टेशन तक भेजा गया है। इस रेक में कुल 42 बीसीएन वैगन में चाईना क्ले भेजा गया है। कुल 2469 टन चाईना क्ले बैग भेजे गए । इससे बीकानेर मंडल को जीएसटी सहित कुल राजस्व ? 77,06,681/- प्राप्त हुआ है। ये मालगाड़ी कोलायत से लालगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर,रींगस, जयपुर, बांदीकुई,टूंडला होते हुए डीएफसी रूट से बंगलादेश जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |