
मोबाइल हैक कर बैंक खाते से निकाले एक लाख 62 हजार रुपए






खुलासा न्यूज। चूरू जिले में साइबर ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस आम लोगों को फोन पर मिलने वाले किसी भी तरह के ऑफर के झांसे में नहीं आने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन लाख समझाने के बाद भी लोग ठगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। पिछले दिनों शहर में रहने वाले एक युवक को फ्री में क्रेडिट कार्ड देने का झांसा देकर खाते से 1 लाख 62 रुपए निकाल लिए। समुंद्र सिंह राठौड़ निवासी दूधवाखारा हाल पूनिया कॉलोनी ने साइबर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 25 मार्च को उसके पास किसी मोबाइल नंबर से कॉल आया था। सामने वाले ने उसे एक बैंक का फ्री क्रेडिट कार्ड देने की बात कही थी। फ्री में क्रेडिट कार्ड लेने के चक्कर में वह ठग के झांसे में आ गया। इसके बाद शातिर ठग ने उसको एक लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। मोबाइल में ऐप डाउनलोड होने के बाद अचानक उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद शातिर ठग ने उसके खाते से 1 लाख 62 रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।
