
चार शातिर ठग प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, दिल्ली के तिहाड़ जेल में थे बंद, 28 लाख रुपए की ठगी का है आरोप






खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ में करीब 28 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में जंक्शन पुलिस ने 4 शातिर ठगों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। चारों शातिर ठगों को पुलिस दिल्ली के तिहाड़ जेल से लेकर आई है। चारों ठग पहले से किसी अन्य मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे। पुलिस ने शातिर ठगों को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने सभी ठगों को 8 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अभी सभी शातिर ठगों से ठगी की रकम का पता लगाने का प्रयास करेगी।
जांच अधिकारी एसआई जगदीश कड़वासरा के अनुसार, शातिर ठगों की पहचान सूरज कुमार (30) पुत्र हरिराम निवासी बी-02/435, गली नंबर 13, हर्ष विहार नई दिल्ली, सलमान अहमद (24) उर्फ अमन जैन पुत्र दिलदार अहमद निवासी 1/25, रामेश्वर पार्क, लोनी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, अरुण कुमार गुलाटी (34) पुत्र मनमोहन गुलाटी निवासी सी-4, राजीव नगर बैंक कॉलोनी मंडोली दिल्ली और अभिजीत कुमार सिंह (29) पुत्र देवनाथ निवासी मकान नम्बर 123, खसरा नम्बर 75 नेब सराई, नजदीक बिलारा चौपाल दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र धर्मपाल जाट निवासी लीलांवाली तहसील संगरिया ने 28 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रीमियम राशि जमा नहीं करवाने पर उसकी रिलायंस की एक पॉलिसी डेड हो चुकी थी। नवंबर 2022 में किसी अज्ञात नम्बर से कॉल आया। आरोपियों ने पॉलिसी को दोबारा चालू करवाने और रुपए रिफंड करवाने का झांसा दिया। विश्वास कर उसने अलग-अलग समय में रुपए जमा करवा दिए। उसे पता चला कि उक्त लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। परिवादी ने 27 लाख 94 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। जांच अधिकारी एसआई जगदीश कड़वासरा के अनुसार परिवादी की ओर से ठगी की रकम में से ज्यादा हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित आईडीबीआई शाखा से ट्रांसफर हुई थी। इस पर जंक्शन पुलिस थाना में यह रिपोर्ट दर्ज हुई। इस मामले में सूरज, सलमान अहमद उर्फ अमन जैन, अरुण कुमार गुलाटी और अभिजीत कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। तिहाड़ जेल में बंद इन चारों ठगों को दिल्ली पुलिस हनुमानगढ़ लेकर आई। अब 8 अप्रैल तक पीसी रिमांड मंजूर करवाई गई है। इनसे बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
