Gold Silver

बस की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा रेफर

लाडनूं। बाईपास रोड स्थित सैनिक स्कूल के सामने गत रात्रि को सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडों ने बताया कि बाईपास रोड पर सैनिक स्कूल के सामने बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाईक असंतुलित होकर गिर गई और बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दुर्घटना में घायल विक्रम पुत्र शैताराम लुहार एवं रवि पुत्र भगवानाराम गिंवारिया को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस का आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद निजी टेम्पों से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने विक्रम (19) लुहार को मृत घोषित कर दिया तथा रवि गंवारिया (21) को भर्ती कर उसका प्राथमिकी उपचार शुरू किया। चिकित्सकों ने बताया कि रवि की स्थिति गम्भीर होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। मृतक के चचेरे भाई रवि पुत्र घासीराम ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया कि उसका भाई अपने साथी मजदूर के साथ रेलवे फाटक की तरफ से घर लौट रहा था। सामने से आ रही बस के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26