घर में खेलते खेलते डेढृ साल की मासूम बालकनी से नीच गिरी

घर में खेलते खेलते डेढृ साल की मासूम बालकनी से नीच गिरी

सांचौर। डेढ़ साल की बच्ची शनिवार सुबह 7 बजे घर में खेलते-खेलते फस्र्ट फ्लोर की बालकनी से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। मामला सांचौर के सब्जी मंडी के पास का है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें बच्ची पहली मंजिल से बाल्टी के साथ सडक़ पर गिरती हुई नजर आ रही है। कुछ सेकेंड के बाद ही एक महिला आती है और बच्ची को उठाती है।
परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टर ने उसकी मेडिकल जांच की। वह सही सलामत और सुरक्षित है।
मां खाना बनाने में व्यस्त थी
पड़ोसी हीरा लाल सोनी ने बताया कि लावया पुत्री अशोक खत्री फस्र्ट फ्लोर पर अपने घर में खेल रही थी। उस समय बच्ची की मां खाना बना रही थी जबकि पिता घर के दूसरे कामों में व्यस्त थे। खेलते-खेलते बच्ची बालकनी की रेलिंग के पास आ गई और वहां से नीचे गिर गई। सडक़ पर धड़ाम की आवाज से पास में खड़ी महिलाएं चौंक गईं। इनमें से एक महिला ने तुरंत बच्ची को उठाया। इतने में बच्ची के माता-पिता भी आ गए। उसके बाद परिजन उसको शहर के निजी अस्पताल (मेहता हॉस्पिटल) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मासूम की मेडिकल जांच की।
डॉक्टर बोले- बच्ची को कोई परेशानी नहीं है
मेहता अस्पताल के डॉ. उत्तम पुरोहित ने बताया- बच्ची को परिजन लेकर लाए, तब सही सलामत थी। बच्ची को किसी भी तरह की परेशानी नहीं थी। फिर भी सिटी स्कैन और एक्स-रे करवाने को कहा। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर घर चले गए।
मासूम के सही सलामत होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
चेकअप के लिए गुजरात लेकर गए
हीरा लाल सोनी ने बताया ने बताया कि अशोक खत्री मूलत: बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। पिछले 20 साल से सांचौर में किराए के मकान में रहते हैं। जिस मकान में वे रहते हैं, उसके ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है। उसके ऊपर कमरा है। इसमें अशोक खत्री अपने परिवार के साथ रहते हैं। अशोक के जुड़वां बच्चे हैं, जिनमें एक लडक़ा और एक लडक़ी है। अशोक रानीवाड़ा रोड पर रेडिमेड कपड़ों का ठेला लगाते हैं।
सोनी ने बताया कि दंपती अब चेकअप करवाने के लिए बच्चों को लेकर गुजरात चले गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |