दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महेन्द्र गढ पैलेस रामपुरा बस्ती बीकानेर मे चार दिवसीय शिव कथा का आज शुभारम्भ - Khulasa Online दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महेन्द्र गढ पैलेस रामपुरा बस्ती बीकानेर मे चार दिवसीय शिव कथा का आज शुभारम्भ - Khulasa Online

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महेन्द्र गढ पैलेस रामपुरा बस्ती बीकानेर मे चार दिवसीय शिव कथा का आज शुभारम्भ

खुलासा न्यूज़ । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महेन्द्र गढ पैलेस रामपुरा बस्ती बीकानेर मे चार दिवसीय शिव कथा का आज शुभारम्भ हुआ। जिसमे पी एन बी बैक के सिनियर ब्राच मैनेजर मदनलाल सोनी,उद्योगपति राजीव मित्तल ,वैद्य महेन्द्र जी स्वामी,जय शंकर मिश्रा रिटायर्ड रेल्वे विभाग ने दिप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया बीकानेर ब्रांच कॉर्डिनेटर साध्वी गोपीका भारती ने बताया यह कथा संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथाभास्कर दवेशा भारती के मुखारविन्द से हो रही है इस कथा का उद्देश्य समाज को जाग्रत कर शव से शिव की यात्रा करवाना है न की मात्र कहानी या मनोरंजन करना दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान अध्यात्मिक व सामाजिक संस्थान है जो समाज मे नशामुक्ति हेतु बोध,शिक्षा हेतु मंथन,भ्रुण हत्या के विरोध, नारी शस्तीकरण, प्रयावरण,अंतरक्रान्ति जेलो के अंदर,अंतर्दृष्टि विकलांग व दृष्टिहीन लोगो के लिए ,कामधेनु गौशाला जो भारतीय नश्ल सुधार व संवर्द्धन हेतु कार्यरत है ऐसे आदि आदि प्रकल्पो के साथ बहुत वर्षो से देश विदेश मे कार्यरत है ।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26