विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बार एसोसिएशन ने ली तम्बाकू मुक्ति की शपथ

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बार एसोसिएशन ने ली तम्बाकू मुक्ति की शपथ

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को बार एसोसिएशन द्वारा संगोष्ठी व सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभाव व समाज में व्याप्त इसकी स्वीकार्यता पर चिंता व्यक्त की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता ओम हर्ष द्वारा सभी सदस्य अधिवक्ताओं को तंबाकू उपयोग न करने तथा परिवेश में अन्य व्यक्तियों को छोड़ने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। एसोसिएशन के सचिव राजपाल सिंह व उपाध्यक्ष घनश्याम जनागल द्वारा कोर्ट परिसर में कोटपा एक्ट 2003 के सुनिश्चित पालना हेतु उठाए जा रहे कदम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, सभापति मुमताज अली भाटी, संयुक्त सचिव लेखराज नायक, बार काउंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा आईटी सेल प्रभारी अनिल सोनी, बिहारी सिंह राठौड़ व मनोज बिश्नोई सहित बार एसोसिएशन के सदस्य व अधिवक्ता मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |