सावधान / Tata motors के सभी कस्टमर ध्यान दें! , आपकी एक गलती और अकाउंट खाली - Khulasa Online सावधान / Tata motors के सभी कस्टमर ध्यान दें! , आपकी एक गलती और अकाउंट खाली - Khulasa Online

सावधान / Tata motors के सभी कस्टमर ध्यान दें! , आपकी एक गलती और अकाउंट खाली

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पहले की अपेक्षा अब डिजिटल फ्राॅड काफी बढ़ गया है। यानी आपकी एक चूक और पूरा अकाउंट खाली। इसी की देखते हुए स्टेट Tata motors ने ग्राहकों को सतर्क किया गया है।

उन्होंने ग्राहकों को अलर्ट करते हुवे कहा है की इन दिनों में बहुत से कस्टमर के पास फ़र्ज़ी कॉल आ रहे है ।
और कथन कर रहे है की इस बार आई॰सी॰आई॰सी॰आई॰ बैंक में दिक़्क़त आ रही है , ऐसे में अकाउंट से किश्त नहीं कर पाएगी, इसलिए फ़ोन पे के ज़रिए भेजे गए लिंक के माध्यम से किश्त जमा करा दीजिए।
इसी तरह धोखे में सारी जानकारी लेकर अकाउंट में सेंध लगाई जाती है। बैंक की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ऐसी जानकारी किसी से साझा ना करें।

वही Tata motors ने ग्राहकों को सतर्क करते हुवे कहा है की आप अपनी गाड़ी की ई॰एम॰आई॰ ऑनलाइन सिर्फ़ अपने जान पहचान वालों / टाटा मोटर्स के कर्मचारी से ही करवाए , अन्यथा फ़्रॉड हो सकता है ।

ट्रक मालिकों ने खुलासा से जानी सच्चाई
इन दिनों टाटा मोटर्स फ़ाइनेंस से बहुत से कस्टमर के पास फ़र्ज़ी कॉल आ रहे है । और फ़ोन पे के ज़रिए भेजे गए लिंक के माध्यम से किश्त जमा कराने का कह रहे है । ऐसे में ट्रक मालिक काफ़ी परेशान हो रहे है । इसको लेकर ट्रक मालिकों ने खुलासा से सच्चाई जानी। खुलासा ने जब तहक़ीक़ात की तो पता चला है की कस्टमर के पास फ़र्ज़ी कॉल आ रहे है । आप अपनी गाड़ी की ई॰एम॰आई॰ ऑनलाइन सिर्फ़ अपने जान पहचान वालों / टाटा मोटर्स के कर्मचारी से ही करवाए , अन्यथा फ़्रॉड हो सकता है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26