![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2023/09/k2-7.gif)
मंगलवार को शहर में इस जगह पर मिलेगें 9 रुपये में ईयरफोन व बड्स 499 रुपये में
![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2022/08/6082308754046566022.jpg)
पुजारा का पहला शोरुम का शुभारंभ मंगलवार
बीकानेर। मोबाइल और टेक रिटेल उद्योग में जाने माने नाम पुजारा टेलीकॉम राजस्थान में अपना विस्तार तेजी से करती जा रही है।पुजारा टेलीकॉम कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर तरूण बोहरा ने बताया कि पुजारा टेलीकॉम कंपनी मंगलवार गणेश चतुर्थी को शॉप नंबर 1 गिरिराज कटला बैक ऑफ इंडिया के सामने के.ई.एम रोड बीकानेर पर पुजारा टेलीकॉम का पहला शोरूम खुलने जा रहा है। पुजारा टेलीकॉम अब तक 80 लाख से अधिक ग्राहकों को मोबाइल एवं गैजेट सेल कर चुका है। पुजारा टेलीकॉम के बीकानेर स्टोर के फ्रैंचाइजी संचालक अमित डांग व अशीष डांग ने बताया की लॉन्चिंग ऑफर में सभी ब्रांड के मोबाइल फ़ोन परआकर्षक ऑफर्स के साथ निश्चित उपहार भी दिए जा रहे हैं।शुरुआती ऑफर में इयरफोन 9 रुपए में और कालिंग स्मार्ट वॉच, नेकबैंड,एयर बड्स आदि 499 रुपए में दिए जा रहे हैं।स्टोर पर सभी मोबाइल ब्रांड, स्मार्ट एल. ई. डी टीवी, स्पीकर्स आदि अनेको आसान फाइनेंस सुविधा के साथ उपलब्ध होंगे। राजस्थान में 211 स्टोर शुरू करने के लक्ष्य के साथ पुजारा टेलीकॉम निरंतर अपने शोरूम ग्राहकों के लिए खोलता जा रहा है।
![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2024/09/photo_2024-11-21_18-37-46.jpg)
![](https://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2024/10/6053173048825199731.jpg)
![](http://khulasaonline.com/wp-content/uploads/2021/04/whatsapp-icon.png)