
गुरुवार को महिलाओं ने आस चौथ का व्रत कर सुनी कथा, देखे वीडियों






गुरुवार को महिलाओं ने आस चौथ का व्रत कर सुनी कथा, देखे वीडियों
बीकानेर। घरों में महिलाओं ने श्रद्धा के साथ आस चौथ का व्रत रखा। महिलाओं ने पीले, लाल के वस्त्र पहन कर खेजड़ी के नीचे बैठ कर कथा कहानी सुनी और आस पूरी करने की प्रार्थना की। जिन घरों में पुत्र, पौत्र का जन्म, पुत्र का विवाह हुआ हो, ऐसे घरों में महिलाओं आस चौथ का उद्यापन किया है। उद्यापन करने वाली महिलाओं ने अपनी सास या जेठानी के पैर छू कर रुपए कपड़े दिए। आस चौथ के पारिवारिक आयोजन से घरों में हंसी खुशी का माहौल नजर आया।


