कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर बीकानेर के इन नेताओं ने इस्तीफे पेशकश की , आलाकमान तय करेंगा भविष्य - Khulasa Online

कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर बीकानेर के इन नेताओं ने इस्तीफे पेशकश की , आलाकमान तय करेंगा भविष्य

बीकानेर। कुछ दिन पहले ही उदयपुर में कांग्रेस कमेटी का चिंत न शिविर आयोजित किया गया जिसमें कई फैसले लिये गये जो कांग्रेस के लिए हितकारी होने थे इसी में एक फैसलायह भी था कि एक व्यक्ति एक पद व एक व्यक्ति किसी पद पर पांच साल तक रह सकता है उसके बाद उसको अपने पद से इस्तीफा देना होगा। इसका एक प्रस्ताव बनाया गयाजिसमें जिस नेता के पास दो पद थे और जो एक पद पर पांच साल तक रह रहे है उन्होंने हस्ताक्षर किये है। उस प्रस्ताव को अजय माकन को भेज दिया अब फैसला आलाकमना केपास सुरक्षित है जो फैसला होगा वो वही से होगा। बीकानेर के गोविन्द राम मेघवाल वर्तमान में दो पदों पर काबिज है इनमें आपदा एवं प्रबंधन मंत्री तथा पीसीसी उपाध्यक्ष है। ऐसे में इनको एक पद पर रहने का फैसला किया जायेगा जहां तक संभावना लग रही है कि वे पीसीसी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके है। वहीं बीकानेर के शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने भी इस्तीफे की पेशकश कर दी है। यशपाल तीसरी बार शहर अध्यक्ष बने है। ऐसे में उन्हें प्रस्ताव के तहत पांच साल से ज्यादा तक एक पद पर रहने के कारण उनको भी अपना पद छोडऩा पड़ सकता है। जियाउर रहमान पीसीसी में प्रदेश सचिव के पद पर आसीन है इनको भी पांच साल से ज्यादा समय पद पर रहते हुए हो चुके है। ऐसे में इन्होंने ने भी अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके है।
इन लोगों ने किये हस्ताक्षर
बुधवार को जयपुर के होटल क्लाक्र्स आमेर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा में प्रेस वार्ता में कहा कि एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत पर कार्यशाला में चर्चा हुई जिसमें मंत्री रामलाल जाट, गोविन्द मेघवाल, महेन्द्र जीत मालवीय ने संगठन उपाध्यक्ष के पद है बोर्ड चैयरमैन संदीप चौधरी ने भी राष्ट्रीय प्रवक्ता, जसवंत गुर्जर, जिया उर रहमान और सचिनसरवटे ने हस्ताक्षर किये है। ा। हीरालाल मेघवाल यशपाल गहलोत, जाकिर गैसावत ने अपने हस्ताक्षर किये है क्योकि यशपाल के पास पांच साल से ज्यादा बीकानेर कांग्रेस कमेटी केजिलाध्यक्ष के पद पर रहे है डोटासरा ने कहा हमने इनके इस्तीफे अजय माकन को भेज दिए है एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत और 5 साल तक एक ही पद पर रहने के कारण इन्होंनेप्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये है।। जिला स्तरीय बैठक सूचारु करने पर चर्चा कर रहे आज शाम और कल डेलीगेट्स को सुनेंगे। तथा नवसंकल्प के एजेंड़े को नव गठित जिलों में निर्णय क

रने के निर्देश दे दिए है।
वहीं बीकानेर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के इस्तीफे की खबर वायरल होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई। इसी बीच प्रवक्ता शहर कांग्रेस पार्षद नगर निगम नितिन वत्सस ने बताया कि बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने जयपुर गए हुए है अभी पता चला है कि उनके इस्तीफे की खबर वायरल हो रही है जो कि निराधार है ऐसा कोई कार्य नही हुआ है और यशपाल गहलोत कार्यशाला में भाग लेने के बाद पुन: संगठन चुनावो की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे इस्तीफे की खबर निराधार है और में इसका खंडन किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26