बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस मांग पर सरकार दिखाई सकारात्कता,बढ़ाई तिथि - Khulasa Online बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस मांग पर सरकार दिखाई सकारात्कता,बढ़ाई तिथि - Khulasa Online

बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस मांग पर सरकार दिखाई सकारात्कता,बढ़ाई तिथि

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विद्युतीय सलाहकार एम.एस. फगेरिया ने राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 10 किलोवाट से अधिक के सोलर प्लांट लगाने पर 30 जून से समाप्त हो रही नेट मीटरिंग व्यवस्था को 3 माह आगे बढाने हेतु मांग पत्र भिजवाया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने अंतिम तिथि को 15 सितंबर तक बढा दिया गया है। वर्तमान में पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण सभी उद्योग धंधे बमुश्किल अपनी आजीविका चला पा रहे हैं और ऐसे समय में मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर भारत सरकार ने उद्योग व व्यापार जगत की दुखती रग पर हाथ रखते हुए ग्रोस मीटरिंग व नेट मीटरिंग के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया था और इसके तहत 10 किलोवाट से अधिक के सोलर प्लांट लगाने पर 30 जून से नेट मीटरिंग व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाना था लेकिन अब इस अंतिम तिथि को बढाकर 15 सितंबर तक कर दिया गया है। साथ ही बीकानेर जिला उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भिजवाकर 500 किलोवाट भार अथवा स्वीकृत भार तक के लिए जो भी कम हो राजस्थान में लागू करने की भी मांग की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26