
व्यास की जीत पर समर्थक द्वारका धाम की पैदल यात्रा पर हुए रवाना, देखे वीडियों






बीकानेर। विधानसभा चुनाव में बीकानेर पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार जेठानंद व्यास की जीत के बाद समर्थक अलग-अलगदेवी-देवताओं के पैदल रवाना हो रहे हैं। इसी क्रम आज एक और समर्थक अपने साथियों के साथ गुजरात द्वारका पैदल यात्रा पररवाना हुए हैं। जिनको विधायक जेठानंद व्यास सहित बड़ी संख्या में लोगों ने फुल मालाओं से स्वागत कर रवाना किया है। पैदलयात्रा पर जाने वाले अनिल मुकेश पुरोहित ने बताया कि चुनाव से पहले उन्होंने रूणिचा रामदेव बाबा के बोलवा बोला था कि अगरजेठानंद व्यास की जीत होती हैं तो वे द्वारका तक पैदल यात्रा करेंगे। अब जीत हो गई तो उस काम को पूरा करने के लिए रवाना होरहे है। उन्होंने बताया कि द्वारका तक कुल 1200 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा होगी। 30 दिन की इस यात्रा में प्रतिदिन 40 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। इस यात्रा में उनके साथ पुरुषोतम उपाध्याय, शिवराज व्यास सहित गाड़ी ड्राईवर बबलू साथरहेंगे। इस मौके पर जेठानंद व्यास ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इनकी यह पदयात्रा सफल और मंगलमय हो।


