बार एसोसिएशन के मतदान खत्म, थोड़ी देर में आयेगा परिणाम
बीकानेर। बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर शुक्रवार को कोर्ट परिसर में बड़ी हलचल देखने को मिली। हालांकि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मतदान नए भवन में चल रहा है। इसको लेकर मतदान करने के लिए पहुंच रहे अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सवेरे 10 बजे मतदान शुरू हुआ। जो कि शाम साढ़े पांच बजे तक चला। बता दें कि बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 1879 अधिवक्ता पंजीकृत है। शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 1603 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। करीब डेढ घंटे बाद परिणाम आने की संभावना है।