हाईवें पर लिफ्ट देने के बहाने सुनी जगह ले जाकर काश्तकार के साथ लूट की वादात में शामिल   आरोपियों को बापर्दा पकड़ा - Khulasa Online हाईवें पर लिफ्ट देने के बहाने सुनी जगह ले जाकर काश्तकार के साथ लूट की वादात में शामिल   आरोपियों को बापर्दा पकड़ा - Khulasa Online

हाईवें पर लिफ्ट देने के बहाने सुनी जगह ले जाकर काश्तकार के साथ लूट की वादात में शामिल   आरोपियों को बापर्दा पकड़ा

बीकानेर। जयपुर-बीकानेर हाईवे पर एक काश्तकार को लिफ्ट देने के बहाने बोलेरों में बैठाकर उसे सुनी जगह पर ले जाकर लूटपाट की वारदात के चार मुलजिमों को नापासर पुलिस बापर्दा गिरफ्तार कर लायी है। एसएचओं नापासर महेश कुमार ने बताया कि सीकर और फेतहपुर इलाके के यह बदमाश अपराधिक वारदात में जेल में बंद थे। इनमें से दो मुलजिमों को सीकर और दो मुलजिमों को फतेहपुर जेल से प्रोडेक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर शुकव्रार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। एसएचओं ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दिनवा लाडखानी,फतेहपुर निवासी सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत, रघुवीर सिंह उर्फ राज्या पुत्र नाहर सिंह और अक्षय कुमार पुत्र सुरेश जाट शामिल है । जिन्होने गत बीते माह नापासर में काश्तकार सुनिल भादू ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 अक्टूबर की शाम बीकानेर जाने के लिये सेरूणा स्टेण्ड पर किसी साधन का इंतजार कर रहा था। तभी श्रीडूंगरढ़ की तरफ से आई चुरू नंबरों की बोलेरों चालक ने मुझे बीकानेर तक लिफ्ट देने के बहाने अपनी बैठा लिया,उस गाड़ी में ड्राईवर समेत चार-पंाच युवक शामिल थे। रायसर तक पहुंचने के बाद बोलेरों चालक ने अपनी गाड़ी कच्चे रूट में उतार दी,इस दौरान मैं उनका इरादा भांप गया और शोर शराबा मचाया तो दो युवकों ने मेरा मुंह भींच लिया और दो जनों ने मारपीट कर 4700 रूपये नगदी,एक आई फोन,चांदी की अंगुठी और गले में पहनी चांदी की मूर्ति लूट ली और मुझे जख्मी हालत में मौके पर छोड़ कर भाग छूटे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लूटेरों की तलाश में जुट गई। इस दौरान किसी अन्य वारदात के सिलसिले में लूटेरों को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। सीकर पुलिस की पूछताछ में लूटेरों ने रायसर के पास राजेश भादू के साथ लूट की वारदात भी कबूल कर ली थी। इसकी सूचना मिलने के बाद नापासर पुलिस ने चारों मुलजिमों को चिन्हित कर उन्हे प्रोडेक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26