महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर घर घर गूंजेगा ॐ नमो अरिहंताणं

महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर घर घर गूंजेगा ॐ नमो अरिहंताणं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर बीकानेर,गंगाशहर, भीनासर के हजारों घरों में नवकार महामंत्र का नांद हजारों कंठो से गुंजायमान होगा। मानवसेवा और समाजसेवा को समर्पित जैन समाज के युवाओं की अग्रणी संस्था जैन युथ क्लब के माध्यम से ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है क्लब के अध्यक्ष सत्येद्र बैद ने बताया कि 25 अप्रैल रविवार को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक प्रभु महावीर के दिव्य गुणों को स्मृति पटल पर उकेरते हुए विश्वशांति,सदभावना, कोरोना मुक्ति हेतु नवकार महामंत्र का घर-घर में सामूहिक जाप किया जाएगा। परिवार के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस महाआयोजन में शामिल होकर भगवान महावीर को अपनी सच्ची श्रद्बंजली अर्पित करेंगे। जैन धर्म के महत्वपूर्ण 5 पदों अरिहन्त, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु-साध्वी भगवंतों के दिव्य गुणों को नवकार महामंत्र के माध्यम से नमस्कार किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |