Gold Silver

मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मारी रेड, चार आरोपी चढ़े हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की जसरासर पुलिस ने जुए-सट्टे पर कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से जुआ राशि जब्त की है। पुलिस के अनुसार हैड कांस्टेबल खींयाराम मय टीम ने मुखबीर की सूचना से गांव साधासर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर दांव लगाकर जुआ खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अनोपचन्द्र सुथार, मघाराम मेघवाल, शिवनारायण नायक व उदाराम नायक है। आरोपियों के कब्जे से 2160 रुपए नकद व ताश की जोड़ी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।

Join Whatsapp 26