रविवार को हजारों नौनिहाल गटकेंगे पोलियो की खुराक, पल्स पोलियो टीकाकरण के तहत दी जाएगी दवा - Khulasa Online रविवार को हजारों नौनिहाल गटकेंगे पोलियो की खुराक, पल्स पोलियो टीकाकरण के तहत दी जाएगी दवा - Khulasa Online

रविवार को हजारों नौनिहाल गटकेंगे पोलियो की खुराक, पल्स पोलियो टीकाकरण के तहत दी जाएगी दवा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को पांच साल तक बच्चों को दवा पिलाई जाएगी.राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने 27 फरवरी (पोलियो दिवस) को पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बच्चों को दवा पिलाकर ही पोलियो का उन्मूलन किया जा सकता है.

एक बयान में उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य भर में 54,627 पोलियो बूथ स्थापित किये गये हैं तथा 2,215 ट्रांजिट टीम और 3,381 मोबाइल टीम बनाई गई हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन बूथ पर दवा पिलाई जाएगी एवं छूट गये बच्चों को अगले दो दिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में पोलियो का अंतिम मामला नवम्बर 2009 में सामने आया, फिर भी पड़ौसी देशों में विगत वर्षों में पाए गए पोलियो को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जनवरी 2011 के बाद पल्स पोलियो का नया मामला नहीं पाया गया.

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 27 मार्च 2014 को भारत पोलियो मुक्त घोषित किया गया.मीणा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 4.00 का दूसरा चरण सात मार्च से आयोजित किया जाएगा जिस दौरान नियमित टीकाकरण से छूट रहे दो साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सम्बंधित टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष का पहला चरण सात फरवरी से आयोजित किया जा चुका है और तीसरा चरण चार अप्रैल से होगा. गौरतलब है कि वर्ष 1995 से प्रारम्भ किये गये पल्स पोलियो कार्यक्रम का यह 27वाँ वर्ष है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26