
चलती ट्रेन में ऑन ड्यूटी टीटीई को आया हार्ट अटैक हुई मौत यात्री बचाने की कोशिश करते रहे






नागौर हिसार-बांद्रा ट्रेन में सोमवार रात को ऑन ड्यूटी TTE को हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान कई यात्री TTE की जान बचाने के लिए जुट गए। कुछ लोग मालिश करते रहे तो बाकी ने इधर-उधर सूचना दी। इसके बावजूद जब तक ट्रेन जोधपुर स्टेशन पहुंची तब तक TTE की मौत हो गई। मृतक TTE नागौर के मेड़ता रोड का रहने वाला था। मौत की सूचना मिलते ही मेड़ता रोड में माहौल ग़मगीन हो गया।
दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल में TTE के पद पर कार्यरत मेड़ता रोड निवासी किशोर दान चारण सोमवार रात को हिसार-बांद्रा ट्रेन में ड्यूटी पर थे। इस दौरान मेड़ता रोड से जोधपुर के बीच अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया।ट्रेन में मौजूद कई यात्रियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन जोधपुर स्टेशन पर पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।


