कोरोना वैक्सीन लगाई नहीं, आ गया मैसेज - Khulasa Online कोरोना वैक्सीन लगाई नहीं, आ गया मैसेज - Khulasa Online

कोरोना वैक्सीन लगाई नहीं, आ गया मैसेज

जयपुर. सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिलीए जहां पहली डोज 10 जून 2021 को लगवा चुकी महिला विनोदी सैनी के मोबाइल पर 24 जनवरी 2022 सोमवार को दूसरी कोरोना वैक्सीन टीका लगवाने का मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हुआ।

उसके बाद महिला को दूसरी डोज का सफलता पूर्वक लगने का सर्टिफिकेट भी कोविड पोर्टल पर जारी किया जा चुका हैण् जब महिला ने डोज नहीं लगने की शिकायत चिकित्सा अधिकारियों से की तो उन्होंने वैक्सीन लग जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लियाण् ऐसे में चिकित्सा विभाग की खामी जगजाहिर हो रही हैण् वहीं जब मामले में चिकित्सा अधिकारियों से बात की तो इस बात को सिरे से नकार दियाण्

दरअसल ये पूरा मामला चौथ का बरवाड़ा सीएचसी का बताया जा रहा हैए जहां 35 वर्षीय विनोदी सैनी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 10 जून 2021 को लगवा लीण् उसके बाद 24 जनवरी 2022 को महिला के मोबाइल पर दूसरी डोज सफलतापूर्वक लगने का मैसेज भेजा गयाण् वहीं कोविड पोर्टल पर भी महिला के दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट भी जारी किया जा चुका हैण् ऐसे में सबसे बड़ी चूक अस्पताल प्रशासन की सामने आ रही हैए शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य अर्जित करने के लिए चिकित्सा विभाग बगैर वैक्सीन लगे ही दूसरी डोज लगने का मैसेज भेजकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैंण्

जब सीएचसी चिकित्सा अधिकारियों से मामले ने जानकारी ली गई तो उन्होंने इस बात को नकारते हुए महिला को दूसरी डोज लगने की बात कहीण् दूसरी तरफ महिला का दावा है कि उसे सिर्फ एक डोज लगाई गयी है जबकि उसे वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का मेसेज बगैर डोज लगवाए ही भेजा गया हैण् टीकाकरण में सामने आ रही लापरवाही लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ साबित हो रही हैण् वहीं सत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए बगैर वैक्सीन लगे ही चिकित्सा विभाग द्वारा सर्टिफिकेट जारी करना बहुत बड़ी लापरवाही साबित करती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26