बीकानेर में ओमिक्रोन से बढ़ा ख़तरा, हैल्थ डिपार्टमेंट ऐक्शन में , पुणे भेजे जा रहे है सेम्पल, टाइम पर नहीं मिल रही रिपोर्ट - Khulasa Online बीकानेर में ओमिक्रोन से बढ़ा ख़तरा, हैल्थ डिपार्टमेंट ऐक्शन में , पुणे भेजे जा रहे है सेम्पल, टाइम पर नहीं मिल रही रिपोर्ट - Khulasa Online

बीकानेर में ओमिक्रोन से बढ़ा ख़तरा, हैल्थ डिपार्टमेंट ऐक्शन में , पुणे भेजे जा रहे है सेम्पल, टाइम पर नहीं मिल रही रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में ओमिक्रोन ख़तरा बढ़ रहा है । हैल्थ डिपार्टमेंट ऐक्शन मोड पर है । पुणे सेम्पल भेजे जा रहे है, लेकिन टाइम पर रिपोर्ट नहीं मिल रही है ।

ज़िले में कोरोना के ओमिक्रोन वैरीअंट के 3 रोगी आने के बाद रविवार सुबह चार और पॉजिटिव आए हैं। इनकी रिपोर्ट फिलहाल सामान्य कोविड की है। इसके साथ ही बीकानेर में एक्टिव किस की संख्या बढ़कर 45 के आसपास पहुंच गई है।

ओमिक्रोन से पॉजिटिव आए तीन रोगियों से कहां तक संक्रमण फैला है, इसका पता लगाया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट इन तीनों रोगियों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगा रहा है।

बीकानेर में ओमिक्रोन के 3 केस आने के बाद अब इसके सेम्पल भी ज्यादा भेजे जा रहे हैं। ये जांच पुणे में होती है। ऐसे में कोविड पॉजिटिव आने वाले रोगी के सेम्पल वहां भेजे जा रहे हैं। जिनकी रिपोर्ट इतने अंतराल से आ रही है कि तब तक वो नेगेटिव हो जाते हैं। बीकानेर में 3 रोगी ओमिक्रोन पीड़ित थे तीनों नेगेटिव हो चुके हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26