बीकानेर/ कल से लगेगी बच्चों के वैक्सीन, ये साथ लाना जरूरी - Khulasa Online बीकानेर/ कल से लगेगी बच्चों के वैक्सीन, ये साथ लाना जरूरी - Khulasa Online

बीकानेर/ कल से लगेगी बच्चों के वैक्सीन, ये साथ लाना जरूरी

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में सोमवार को 33 जिलों में 15 से 18 एज ग्रुप के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा। बच्चों को भारत बायोटेक की तैयार को-वैक्सीन लगाई जाएगी जो 18 साल या उससे ज्यादा एज ग्रुप को लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने के लिए बच्चों को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा, जिसके पास सरकार का बना आईडी कार्ड नहीं हो वह स्कूल का फोटो आईडी कार्ड भी दिखाकर वैक्सीन लगवा सकेगा।

राजस्थान में टीकाकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि 15.82 लाख डोज को-वैक्सीन की स्टॉक में उपलब्ध है। राज्य में करीब 4 हजार सेंटर्स है, जहां वैक्सीनेशन हो रहा है। इन्ही सेंटर्स पर बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। अलग से व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पड़ी। स्टाफ पहले से मौजूद और प्रशिक्षित है। वैक्सीनेशन भी सामान्य तरीके से होगा जैसा होता आ रहा है।

ऑनस्पॉट भी होगा रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में जो वैक्सीनेशन चल रहा है, उसमें अधिकांश लोग रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट ही करवा रहे हैं। इसके अलावा 181 पर कॉल करने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए घर तक टीम भेजी जा रही है। बच्चों का भी वैक्सीन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

ये साथ लाना जरूरी
बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी आईडी कार्ड लाना जरूरी होगा। इनमें आधार, पेन कार्ड के अलावा राशन कार्ड या स्कूल का कोई फोटो आईडी कार्ड मान्य होगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा, ताकि रजिस्ट्रेशन हो सके। जिन बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं है वह अपने परिवार में माता-पिता या बड़े भाई, बहन के नंबरों से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26