
बीकानेर: पति-पत्नी में चल रहा विवाद, वृद्धा ने की खुदकुशी





बीकानेर. सदर थाना क्षेत्र की सादुल कॉलोनी में रविवार शाम को 63 वर्षीया एक महिला ने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीआई लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि सादुल कॉलोनी निवासी महिला रविवार को घर के एक कमरे में मृत मिली। प्रथमदृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। सीआई राठौड़ ने बताया कि मृतका और उसके पति के बीच विवाद चल रहा था। महिला और उसका पति एक ही मकान में अलग-अलग कमरों में रहते हैं। घटना के समय वृद्धा का पति अपने कमरे में था। कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला और पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |