
बीकानेर में बदमाशों की अब कैमरों से होगी निगरानी, नए कैमरों को लगाने के लिए इतनी जगह चिन्हित






बीकानेर। शहर में छिना-झपटी और चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने शहर के गली-मोहल्लों और राजमार्गों पर 250 कैमरों को और लगाने का निर्णय लिया है। कैमरों की खरीद हो चुकी है, जल्द ही इन्हें इंस्टॉल किया जाएगा। पुलिस ने नए कैमरों को लगाने के लिए 38 ठिकानों को चिन्हित किया है, इन्हें और भी बढ़ाया जा सकता है। नए कैमरों की खास बात यह रहेगी कि इन्हें न केवल 360 डिग्री से देखा जा सकेगा, बल्कि दूर तक गाड़ी के नंबरों और लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। कैमरों की मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से होगी। जिसे आईजी कार्यालय में लगी स्क्रीन पर भी देखा जा सकेगा। अभय कमांड सेंटर के प्रभारी निरीक्षक ईश्वरानंद शर्मा ने बताया कि शहर के विभिन्न कॉलोनियों और राजमार्गों पर फिलहाल 584 कैमरे इंस्टॉल हैं। 250 नए कैमरे इंस्टॉल होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 834 हो जाएगी। शर्मा ने बताया कि नए कैमरों को लगाने के लिए 38 नए ठिकाने चिन्हित किए गए हैं। जल्द ही यहां कैमरों को इंस्टॉल कर दिया जाएगा। कैमरे लगने से न केवल आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि नियम विरूद्ध गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चालान काटने में भी ट्रैफिक पुलिस को मदद मिलेगी। अभय कमांड सेंटर में लगी स्क्रीन की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। ट्रैफिक जाम होने या आपराधिक गतिविधि होने पर संबंधित पुलिस थाने को तुरंत सूचित किया जाता है।
