Gold Silver

तेल महंगा: देसी घी 75 रुपए उछला, चीनी 3925 रुपए प्रति क्विंटल पहुंची

प्रदेश की कई मंडियों में गुरुवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहा। जो मंडियां खुलीं, उनमें काम की रफ्तार सुस्त रही। जयपुर की अनाज मंडी में जिंसों के भाव आज भी स्थिर रहे। किराना बाजार में घी और रिफाइंड तेल के दामों में तेजी लगातार जारी है। रिफाइंड तेल के भाव शनिवार से ही लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट तेज है। माल की शॉर्टेज और बढ़ती डिमांड के कारण रिफाइंड तेल के दाम लगातर बढ़ रहे हैं।

घी के दाम गुरुवार को 75 रुपए प्रति टिन बढ़े। वहीं रिफाइंड तेल के दामों में आज 20 से 55 रु. प्रति टिन तक की बढ़ोतरी हुई है। कोटा, सीकर, जोधपुर व नागौर मंडियों में अवकाश रहा। इसलिए भाव स्थिर रहे। जयपुर समेत प्रदेश की प्रमुख मंडियों में जिसों और किराना के थोक भाव इस प्रकार रहे।

Join Whatsapp 26