जिले के इन 109 सेटर्स को लेकर अधिकारी हुए अलर्ट, सावधान रहकर करवाएं परीक्षा, वरना होगी कठोर कार्रवाई - Khulasa Online जिले के इन 109 सेटर्स को लेकर अधिकारी हुए अलर्ट, सावधान रहकर करवाएं परीक्षा, वरना होगी कठोर कार्रवाई - Khulasa Online

जिले के इन 109 सेटर्स को लेकर अधिकारी हुए अलर्ट, सावधान रहकर करवाएं परीक्षा, वरना होगी कठोर कार्रवाई

श्रीगंगानगर। जिले के 109 सेंटर्स पर 26 सितम्बर को होने वाली रीट परीक्षा को लेकर जहां एक ओर समाजिक संगठन कैंडीडेट्स के भोजन, रहने आदि का प्रबंध कर रहे हैं वहीं प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर, एसपी सहित तमाम उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में सेंटर कॉर्डिनेटर्स को ट्रेनिंग दी गई।
इसमें जिला कलेक्टर और एसपी ने जांच के समय पर्याप्त सावधानी बरतने, किसी भी हालत में मोबाइल फोन, ब्लू टूथ जैसे तकनीकी डिवाइस सेंटर में नहीं जाने देने। इन्हें रखने के लिए बाहर अलग से स्थान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां मोबाइल या अन्य सामान रखा जाए वहां टोकन सिस्टम लागू करें जिससे कि मोबाइल या बैग आदि जमा करके टोकन का एक हिस्सा संबंधित के सामान पर टैग करके दूसरा हिस्सा संबंधित को दिया जाना चाहिए। जिससे कि किसी का सामान गुम नहीं हो।
कैंडीडेट्स बिहेवियर पर ध्यान दें
एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि इन दिनों नकल के अति आधुनिक तरीके उपयोग हो रहे हैं। पिछले दिनों हुई एक परीक्षा में बेहद छोटा ब्लूटुथ डिवाइस स्टूडेंट के पास मिला। ऐसे कैंडीडेट्स के बिहेवियर पर नजर रखें। इसमें कुछ भी असामान्य नजर आए तो सीधे पुलिस और प्रशासन को सूचना दें। इसके अलावा कुछ कैंडीडेट्स कपड़ों में भी कैमरे छुपा कर ला सकते हैं। इनके कपड़ों की अच्छे से जांच हो। महिलाओं की तलाशी के लिए अलग से स्थान बने।
हर सेंटर पर महिला पुलिस कर्मी
हर सेंटर पर महिला पुलिसकर्मी रहेंगी। इनके सहयोग के लिए सेंटर से एक-एक महिला स्टाफ मैंबर लगाया जाएगा जो पुलिसकर्मी के दिशा-निर्देश के अनुसार काम करेगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बाहर की व्यवस्था वे संभाल लेंगे मगर अंदर का प्रबंधन सेंटर कॉर्डिनेटर की ही जिम्मेदारी है।
चार दीवारी टूटी है तो सही करवाएं
अगर किसी सेंटर की चारदीवारी टूटी हैं तो उसे सही करवाया जाना चाहिए। किसी भी स्थिति में बाहरी व्यक्ति सेंटर में अन्य रास्तों से प्रवेश नहीं कर सके। सेंटर की कोई खिडक़ी बाहर की तरफ खुलती है तो इसे बंद करवाया जाना चाहिए। इसके जरिए किसी भी तरीके से पेपर बाहर नहीं जाने पाए। जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि सभी सेंटर कॉर्डिनेटर अनुभवी हैं, लेकिन सावधान रहकर कार्य करें। हमारे इलाके में परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो इसके लिए प्रयास किए जाएं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26