Gold Silver

पंचायत समिति कोलायत के अधिकारीगण व क्रामिकों ने ली निष्पक्ष चुनाव की शपथ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनाव के इस दौर में कोलायत पंचायत समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वीप कार्यक्रम में मानव श्रंखला बनाकर भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ ली। साथ ही अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंने की शपथ ली।

Join Whatsapp 26