मूसेवाला की मां की प्रेग्नेंसी पर केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, VIF में 50 की ऐज-लिमिट, प्रेग्नेंसी के वक्त चरण कौर की उम्र 58 साल - Khulasa Online मूसेवाला की मां की प्रेग्नेंसी पर केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, VIF में 50 की ऐज-लिमिट, प्रेग्नेंसी के वक्त चरण कौर की उम्र 58 साल - Khulasa Online

मूसेवाला की मां की प्रेग्नेंसी पर केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, VIF में 50 की ऐज-लिमिट, प्रेग्नेंसी के वक्त चरण कौर की उम्र 58 साल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने IVF तकनीक के जरिए 17 मार्च को बच्चे को जन्म दिया। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर पंजाब सरकार को लेटर लिख रिपोर्ट मांगी है। लेटर में असिस्टेड रीप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी एक्ट का हवाला दिया गया है। इसमें बताया गया है कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक से बच्चा पैदा करने के लिए महिला की उम्र 21 से 50 साल के बीच होनी चाहिए, लेकिन सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 की उम्र में इस तकनीक से प्रेग्नेंट होकर बच्चे को जन्म दिया है। केंद्र ने इसी नियम के उल्लंघन पर जांच के बाद एक्शन के आदेश दिए हैं।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने अपने नवजात बच्चे का नाम शुभदीप रखा है। मूसेवाला का असली नाम यही था। मूसेवाला ने 2022 में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान मां चरण कौर ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर एफिडेविट भरा था। तब चरण कौर ने अपनी उम्र 56 साल बताई थी। इसके अनुसार उनकी उम्र अब तकरीबन 58 साल है और बलकौर सिंह की उम्र तकरीबन 60 साल है। मूसेवाला की मई 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या का आरोप लॉरेन्स गैंग पर है।

सिद्धू के पिता ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाए

स्वास्थ्य विभाग के नोटिस पर बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके बलकौर सिंह ने कहा कि प्रशासन बच्चे के लीगल डॉक्यूमेंट्स पेश करने को लेकर बार-बार परेशान कर रहा है। CM मान उन्हें जेल भेजकर जांच करा सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26