
होली पर हैप्पी गार्डन नर्सरी में ऑफर, पौधों व गमलों में छूट







बीकानेर. हैप्पी गार्डन नर्सरी में होली के अवसर पर कई प्रकार के पौधे व गमले में छूट दी गई है। नर्सरी संचालक निखिल ने बताया कि हमारे यहां करीब 120 प्रकार के पौधे उपलब्ध है। जिनमें फूलों, सदाबहार, फलों, औषधी सहित अनेक प्रकार के पौधे उपलब्ध है। वहीं हर प्रकार के गमले भी रियायती दर दिए जाते है। निखिल ने बताया कि एक पौधे लेने पर एक खाद्य का पैकेट मुफ्त में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर अपने रिश्तेदारों व परिजनों को कोई गिफ्ट की बजाय एक पौधे देना चाहिए। हमारी नर्सरी कल्ला पेट्रोल पंप के पास डूडी होंडा शोरूम के सामने वाली गली, वैज्ञानिक धर्मकांटे के पीछे, रंगा कॉलोनी में है। सुबह-शाम आप किसी भी प्रकार के पौधे व गमले ले जा सकते है। इन मोबाइल नंबरों पर 9772777732 संपर्क करें।


