22 अक्टूबर: 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम, पढ़ें 5 बड़ी खबरें - Khulasa Online 22 अक्टूबर: 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम, पढ़ें 5 बड़ी खबरें - Khulasa Online

22 अक्टूबर: 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

जयपुर:   Top 5 में यहां हम एक साथ बता रहे हैं शाम 7 बजे तक की ऐसी पांच अहम खबरें, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. 

1. 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा:
नागौर: राजस्थान के नागौर जिले के मेड़तासिटी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर 7 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पोक्सो न्यायाधीश रेखा राठौड़ ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. विशेष लोक अभियोजक सुमेर सिंह बेड़ा ने मामले की पैरवी की. यह मामला 20 सितम्बर 2021 पादु थाना क्षेत्र का था. इस मौके पर जगदीश सिंह खातोलाई न्याय मित्र भी मौजूद रहे.

2. परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने किए हैं विशेष इंतजाम:
राजस्थान में शनिवार और रविवार को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. रेलवे प्रशासन परीक्षा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा और तीन ट्रेनों में कोच बढ़ाए जा रहे हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कोटा से जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी. यह ट्रेन 2 दिन संचालित होगी, जिससे दोनों दिन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेन मिल सके. इसके अलावा जयपुर से जोधपुर और उदयपुर के लिए संचालित होने वाली 3 स्पेशल ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए गए हैं. ये कोच साधारण श्रेणी और कुर्सीयान श्रेणी के बढ़ाए गए हैं, जिससे अधिक संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच सकें.

3. CM के दावेदारों के सवाल पर बोलीं वसुंधरा राजे, कहा-जनता जिसे चाहती वो ही बनता मुख्यमंत्री: 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री वह बनेगा, जिसे जनता पसंद करेगी. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की संख्या के संबंध में सवाल करने पर राजे ने कहा कि यह सिर्फ चाहने से नहीं होता. जनता क्या चाहती है, वह अधिक महत्वपूर्ण है.उन्होंने कहा कि सभी समुदाय प्रेम पाने के अधिकारी हैं और सिर्फ वही व्यक्ति शासन कर सकता है जिसे बदले में सभी का प्यार मिल रहा हो. कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताते हुए राजे ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल की स्थिति और अंदरूनी लड़ाई देखकर उन्हें ऐसा ही लग रहा है.राजे ने शुक्रवार को दिन में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मुलाकात की और उनसे राजस्थान विधानसभा और लोकसभा में अगले चुनावों की तैयारियां करने को कहा.

4.गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को मिली पंजाब कांग्रेस प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी:
पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच शीर्ष नेतृत्व पार्टी संगठन में एक बड़ा बदलाव किया है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है. ऐसे में अब पंजाब विधानसभा चुनाव हरीश की देखरेख में होगा. इससे पहले राजस्थान से डॉ. रघु शर्मा को गुजरात जैसे बड़े राज्य के प्रभारी की जिम्मेदारी मिली थी.आपको बता दें कि पहले से ही हरीश चौधरी के पंजाब प्रभारी बनने की खबरें थी. दरअसल मौजूदा प्रभारी हरीश रावत ने आलाकमान को पत्र लिख कर पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त करने की मांग की थी और अपने गृह राज्य उत्तराखंड में काम करने की इच्छा जताई थी. ऐसे में आज सोनिया गांधी ने पंजाब में बड़ा ‘रिप्लेसमेंट’ किया है. हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी की कमान सौंपी है. पंजाब सियासी घटनाक्रम में हरीश चौधरी ने अहम रोल निभाया था. पंजाब में हरीश चौधरी को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था और वो आलाकमान के भरोसे पर खरा उतरे थे.

5. आलाकमान का डॉ. रघु शर्मा पर बढ़ता भरोसा:
आलाकमान का डॉ. रघु शर्मा पर भरोसा बढ़ता जा रहा है. आज राहुल गांधी गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा के बुलावे पर लंच के लिए राजस्थान हाउस पहुंच गए. इस दौरान रघु शर्मा ने बुके देकर राहुल गांधी का स्वागत स्वागत किया. आलाकमान ने डॉ. रघु शर्मा पर भरोसा जताकर गुजरात कांग्रेस का प्रभार दिया है. प्रभार देने के बाद डॉ. रघु शर्मा लगातर एक्शन में है. आज राहुल गांधी के आवास पर हुई गुजरात कांग्रेस की बैठक में भी शामिल हुए. डॉ. रघु शर्मा सचमुच राजस्थान में तीसरे पावर सेंटर बनकर उभर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26