
जबरदस्ती घर में घुसकर युवती के साथ की अश्लील हरकतें






बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में युवती से घर में घुसकर अश्लील हरकतें और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने रविवार रात को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 3 फरवरी की रात वह घर में सो रही थी। इस दौरान नोखा निवासी सतीश, सांवरलाल, ओमाराम व दो-तीन अन्य व्यक्ति घर में जबरदस्ती घुस गए। गंदी नीयत से पकड़े हुए अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर करने की आवाज सुनकर घर में सो रहे माता-पता और भाई ने बीच बचाव कर लोगों से छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने परिवार को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। वहीं आरोपी जाते समय मां गले से सोने का फूलड़ा भी तोडक़र ले गए नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।


