भीषण भूकंप से भारी तबाही, 100 से ज्यादा की मौत ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें - Khulasa Online भीषण भूकंप से भारी तबाही, 100 से ज्यादा की मौत ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें - Khulasa Online

भीषण भूकंप से भारी तबाही, 100 से ज्यादा की मौत ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें

तुर्की और सीरिया में सोमवार को शक्तिशाली भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई है। भूकंप से दक्षिण पूर्व तुर्की और सीरिया में भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों में अब तक भूकंप से 100 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा बढऩे की आशंका जताई जा रही है। तुर्की और सीरिया दोनों देशों में कई जगहों पर इमारतें गिर गईं।
7.8 तीव्रता का भूकंप
दक्षिणी तुर्किए में आज आए शक्तिशाली भूंकप ने तबाही मचा दी है। तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में शक्तिशाली भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की 7.8 तीव्रता मापी गई। बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया है। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी।
ताश के पत्तों की तरह ढहीं इमारतें और अपार्टमेंट
तुर्किए में शक्तिशाली भूंकप की रिएक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता मापी गई। बीएनओ न्यूज के मुताबिक यहां कई अपार्टमेंट और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई हैं। भारी जान माल का नुकसान भी बताया जा रहा है। हालांकि, अभी मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया में भी महसूस किए गए। सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26