महिला नर्स की मौत, कमरे में मिले खाली इंजेक्शन - Khulasa Online

महिला नर्स की मौत, कमरे में मिले खाली इंजेक्शन

जोधपुर। मथुरादास माथुर अस्पताल के रेडियोथैरेपी विभाग की महिला नर्स रेणु मीणा की शास्त्रीनगर सेक्टर जी स्थित किराए के कमरे में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका रेणु कोटा के श्याम नगर की निवासी थी। मृतका के पिता राजकुमार ने रेणु के पड़ोस के कमरे में रहने वाले मेल नर्स रामकुमार सुथार के खिलाफ हत्या कर शव फंदे पर लटकाने व एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। मृतका के हाथ पर इंजेक्शन के निशान मिले हैं। कमरे में खाली इंजेक्शन व सीरींज भी मिली हैं। इंजेक्शन बेहोशी अथवा एनेस्थिसिया का होने का अंदेशा है। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार मृतका रेणु तलाकशुदा थी। वह तीन साल से एमडीएम अस्पताल के रेडियोथैरेपी विभाग में पदस्थापित थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26