बीकानेर से चलने वाली कई रेलगाडिय़ों में 15 मार्च तक डिब्बों की संख्या बढ़ी, यात्रा होगी आसान - Khulasa Online बीकानेर से चलने वाली कई रेलगाडिय़ों में 15 मार्च तक डिब्बों की संख्या बढ़ी, यात्रा होगी आसान - Khulasa Online

बीकानेर से चलने वाली कई रेलगाडिय़ों में 15 मार्च तक डिब्बों की संख्या बढ़ी, यात्रा होगी आसान

खुलासा न्यूज बीकानेर। होली के अवसर को देखते हुए रेलवे पर यात्री भार बढ़ गया है। ऐसे में बीकानेर सहित प्रदेशभर की बारह जोड़ी रेल सेवाओं में तेरह डिब्बों की अस्थायी रूप से बढ़ोतरी की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से चार मार्च से पंद्रह तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से पांच मार्च से 16.03.23 तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से छह मार्च से सत्रह मार्च तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से सात मार्च से 18 मार्च तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इसके अलावा गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से मार्च से पंद्रह मार्च तक एवं दादर से पांच मार्च से सोलह मार्च तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से चार मार्च से पंद्रह मार्च तक एवं जैसलमेर से पांच मार्च से सोलह मार्च तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इसके अलावा जोधपुर और बाडमेर से चलने वाली कई गाडिय़ों में भी रेल डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26