बीकानेर में चोरों का आतंक : करणी माता और गंगा मंदिर में चोरी, चांदी के छत्तर और सोने के आभूषण ले गए - Khulasa Online बीकानेर में चोरों का आतंक : करणी माता और गंगा मंदिर में चोरी, चांदी के छत्तर और सोने के आभूषण ले गए - Khulasa Online

बीकानेर में चोरों का आतंक : करणी माता और गंगा मंदिर में चोरी, चांदी के छत्तर और सोने के आभूषण ले गए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरों ने आतंक मचा रखा है। जिनको रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। एक ही दिन में चोरी के छह मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें दो मंदिरों में भी चोरों ने हाथ साफ किया है। सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर और गोगागेट सर्किल के पास गंगा मंदिर से चोर रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए। उधर, खाजूवाला के सरकारी अल्पसंख्यक छात्रावास से भी चोर इलेक्ट्रिक सामान व पंखे चोरी हुए हैं।

सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर के कृष्ण मुरारी मिश्रा ने सदर थाने में दर्ज एफआईआर में कहा है कि एक मार्च को निज मंदिर से चांदी के छत्तर चोरी हो गए। इसके अलावा भी कुछ आभूषण चोर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। घटना के चौबीस घंटे के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

गोगागेट के पास स्थित गंगा मंदिर में भी चोरी हुई है। कर्णप्रिय तिवाड़ी ने एफआईआर करवाई है कि मंदिर से नगदी और सामान उठाकर ले गए। अज्ञात चोरों के बारे में पुलिस को रिपोर्ट दी है। इस आशय का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

उधर, खाजूवाला में सरकारी अल्पसंख्यक छात्रावास से चोर इलेक्ट्रिक सामान और पंखे ले गए। छात्रावास निरीक्षण करने गए बेअंत सिंह ने खाजूवाला थाने में एफआईआर करवाई है। आरोप है कि यहां बिजली की वायरिंग सहित अन्य सामान रखा हुआ था। पंद्रह पंखे, दो सौ स्विच बोर्ड, 16 डिस्ट्रिब्यूशन बोर्ड भी गायब हो गए। इसी छात्रावास में नवंबर महीने में भी चोरी हुई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26