बीकानेर में अब महिलाएं भी चलाएगी ऑटो

बीकानेर में अब महिलाएं भी चलाएगी ऑटो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महापौर सुशीला राजपुरोहित द्वारा घोषित महत्वकांशी योजना पिंक ऑटो धरातल पर साकार होती नजर आ रही है। महिला सशाक्तिकरण एंव महिलाओं को अर्थिक संबल देने के उद्धेश्य से महापौर ने नगर निगम बीकानेर के अन्तर्गत संचालित डे-एनयूएलएम परियोजना के तहत पिंक ऑटो योजना की घोषणा की थी। जिसमे शहर से चार महिलओं के ऋण भी स्वीकृत करवा लिए गए थें। आज महापौर, एसबीआई से सहायक महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार जी कोठारी, लीड बैंक मेंनेजर सुरेश शर्मा तथा मुख्य प्रबंधक शंकर लाल सुथार ने योजना के अन्तर्गत पहली लाभान्वित महिला श्रीमती कौशल्या देवी को पिंक ऑटो खरीदने हेतु ऋण स्वरूप 2 लाख रूपय का डी.डी. सौंपा।
यह पिंक ऑटो इलैक्ट्रिक होगें
जिससे पर्यावरण सुरक्षा के साथ ईधन की भारी बचत होगी तथा डिजल के मुकाबले यह ऑटो किफायती होगें। यह पिंक ऑटो महिल द्वारा चलाए जाएगें। राजस्थान में पिंक ऑटो चलाने वाला बीकानेर दूसरा शहर होगा। महापौर के मार्गदर्शन में पिछले 6 माह से इस योजना पर कार्य किया जा रहा था। विभिन्न स्तर से अनुमोदन स्वीकृति तथा बैंक से स्वीकृति एवं उद्यमशीलता प्रशिक्षण पुरा करने के बाद आज प्रथम महिला को ऋण राशि वितरित की गई। आगामी एक सप्ताह में यह पिंक ऑटो शहर की सड़कों पर दौड़ते नजर आएगे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |