पांच जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन बढ़ाई अवधि - Khulasa Online पांच जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन बढ़ाई अवधि - Khulasa Online

पांच जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन बढ़ाई अवधि

जयपुर। रेलवे प्रशासन लगातार बढ़ रहे यात्री भार को देखते हुए त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेन के संचालन में वृद्धि की है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ ने बताया कि बेंगलूरु-जोधपुर-बेंगलूरु द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल बेंगलूरु से 31 मार्च तक (18 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार एवं सोमवार को), जोधपुर से 3 अप्रेल तक (8 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार व गुरुवार को संचालित होगी।
मैसूर-अजमेर-मैसूर द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मैसूर से 30 मार्च तक (17 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को एवं अजमेर से 2 अप्रेल तक (17 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को, बैंगलूरु- अजमेर-बैंगलूरु साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल बैंगलूरु से 26 मार्च तक आठ ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार को एवं अजमेर से 29 मार्च तक कुछ आठ ट्रिप प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
इसी प्रकार बेंगलूरु-जोधपुर-बेंगलूरु साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल बेंगलूरुसे 28 मार्च तक (08 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को एवं जोधपुर से 31 मार्च तक (08 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को और यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर त्यौहार साप्ताहिक ट्रेन यशवन्तपुर से 25 मार्च तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार को) और जयपुर से 27 मार्च तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) संचालित होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26