अब घर घर आएगी खाद्य सामग्री जांचने की वेन - Khulasa Online अब घर घर आएगी खाद्य सामग्री जांचने की वेन - Khulasa Online

अब घर घर आएगी खाद्य सामग्री जांचने की वेन

बीकानेर। अगर अब कोई मिलावट करता है तो उसकी खैर नहीं,क्योंकि मिलावटखोरों को अपनी सरकारी तंत्र नहीं बल्कि सेफ्टी वेन पकड़ेगी। जल्द ही बीकोनर संभाग में घर घर जाकर खाद्य सामग्री की जांच की जाएगी। मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिये सरकार ने संभाग स्तर पर फूड सेफ्टी वेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत फिलहाल चार संभागों को यह वेन दी गई है। बीकानेर संभाग में भी यह वेन आ चुकी है। जल्द ही इसका उद्घाटन होगा और यह खाद्य सामग्री की जांच का करेगी। यह वेन शहरी क्षेत्र के अलावा जहां लोग किसी लैब तक नहीं पहुंच पाते वहां भी यह लैब जाकर टेस्टिंग का काम करेगी। ये वेन ना सिर्फ लोगों को मिलावट के खिलाफ जागरूक करेगी, बल्कि कोई भी व्यक्ति इस चलती फिरती लैब में अपनी किसी भी खाद्य सामग्री की हाथों-हाथ 50 रुपए देकर जांच करवा सकेगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में चलने वाली इस वैन में लैब की पूरी मशीनरी लगाई जाएगी वह तत्काल टेस्ट कर सकेगी।यदि जांच में मिलावट की पुष्टि हो जाती है, तो फूड सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकेगी।
इनका कहना है
-बिल्कुल मिलावट की जांच के लिये फूट सेफ्टी वेन आ चुकी है, पूरी मशीनरी लगने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा,जल्दी ही इसका उद्घाटन करवाकर मिलावट खाद्य सामग्री की जांच के लिये भेजा जाएगा।
डॉ बी एल मीणा, सीएमएचओ

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26