8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के पेपर को लेकर आई अब यह खबर - Khulasa Online 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के पेपर को लेकर आई अब यह खबर - Khulasa Online

8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के पेपर को लेकर आई अब यह खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इस बार 2.30 घंटे में 50 नंबर का पेपर हल करना होगा। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने विषयवार 8वीं के मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र में करीब 25 से 31 प्रश्न हल करने होंगे। इनमें एक-एक नम्बर के 11 क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव भी होंगे। दो-दो नंबर के सात प्रश्न, तीन-तीन नंबर के पांच प्रश्न सहित पांच-पांच नंबर के दो प्रश्न हल करने को मिलेगे। कोरोना के चलते इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया हैं। आठवीं कक्षा में 52त्न सिलेबस से ही स्टूडेंट्स को प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें ऑब्जेक्टिव, अतिलघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक और निबंधात्मक प्रश्न शामिल है।
बड़े प्रश्नों में अथवा के विकल्प अधिक होंगे। 10वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा हमेशा एक साथ होती है। दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शिक्षा विभाग ने 10वी बोर्ड की परीक्षा इस बार मार्च की बजाए मई में कराने की निर्णय लिया है। मगर आठवीं बोर्ड परीक्षा की डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है।
40प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन, 10त्न मौखिक परीक्षा के होंगे
कोविड-19 के चलते इस बार आठवीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। लिखित परीक्षा जहां 50 नंबर की होगी। वही 40 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। शेष 10प्रतिशत अंकों के आधार पर मौखिक परीक्षा ली जाएगी। कक्षोन्नति का आधार वार्षिक परीक्षा रहेगा।
पिछले साल आठवीं बोर्ड परीक्षा में 13 लाख स्टूडेंट्स बैठे
पिछले साल आठवीं बोर्ड परीक्षा में करीब 13 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। आठवीं की बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई थी लेकिन कोरोना के चलते चार पेपर ही हो पाए थे। दो पेपर की परीक्षा नहीं ली गई थी।इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से अभी तक आवेदन नहीं मांगे गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26