अब बैग चोरी होने से बचायेंगा यह डिवाइस, इतने रुपये आयेगा खर्च

अब बैग चोरी होने से बचायेंगा यह डिवाइस, इतने रुपये आयेगा खर्च

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन लालाजी-बालाजी मार्किट निवासी लक्की सिंह ने यात्रियों के लिए एंटी थेफ्ट डिवाइस बनाई है। खास बात यह है कि यह डिवाइस एक बैग में लगाई जा सकती है। अगर आप कहीं यात्रा करते हैं और कोई दूसरा व्यक्ति आपका बैग उठाएगा तो यह डिवाइस एक तेज अलार्म बजाएगी। यानी, आपका बैग चोरी होने से बच जाएगा।
लक्की बताते हैं कि उनका सपना था कि इस डिवाइस को आम आदमी भी खरीद सके इसलिए इसे बनाने में महज 350 रुपए का ही खर्चा आया है। इससे पहले वे ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट्स, बाढ़ सूचक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक लैटर बॉक्स आदि बना चुके हैं। अब उनका सपना ऐसा ट्रॉली बैग बनाने का है जो यात्री के पीछे खुद ब खुद चलकर जाएगा। वर्तमान में वे दिल्ली स्थित आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहे हैं।
ऐसे आया आयडिया…
लक्की बताते हैं कि वे अवध-आसाम ट्रेन में बैठकर दिल्ली से हनुमानगढ़ आ रहे थे। साथ वाली बर्थ पर एक महिला बैठी थी जिनका बैग चोरी हो गया था। यही देखकर उन्हें एंटी थेफ्ट डिवाइस बनाने का आइडिया आया। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सूबा सिंह, माता नीलम कौर, पीटीआई महेंद्र सिंह मान, हरिकृष्ण आर्या, रिडकोर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ओमवीर चौधरी, शिक्षक अमन झांभ को देते हैं।
इस डिवाइस में सेंसर स्विच लगा है जो बैग के अंदर फिट किया जाता है। एक छोटा बल्ब भी लगाया गया है। इसमें सिर्फ दो सेल ही इस्तेमाल होते हैं जो करीब 2 साल तक चलते हैं। डिवाइस ऑन करके बैग रखा जाएगा। इसके बाद यह अपना काम स्टार्ट कर देगी। जैसे ही बैग उठेगा सेंसर को पता लग जाएगा और अलार्म बज उठेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |