
नगर निगम में अब ये स्वीकृतियां होगी ऑनलाइन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्वायत्त शासन विभाग के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदान करने की योजनानुसार राजस्व शाखा से संबंधित ट्रेड लाईसेन्स,अग्निशमन अनुभाग से संबंधित फायर एन ओसी,भवन निर्माण स्वीकृति अनुभाग से संबंधित निर्माण स्वीकृति,गृहकर व राजस्व अनुभाग से संबंधित नगरीय विकास कर एव सीवर कनेक्शन से संबंधित आवेदन,संपति हस्तातरण व नामान्तरण,कृषि भूमि रूपान्तरण 90 ए का कार्य ऑनलाइन कर दिया गया है। इन सभी आवेदनों को ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। नागरिक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर उक्त सेवाओं का लाभ ले सकता है। इसके लिये आवेदक को अपनी एसएस ओ आईडी को लॉग कर इन पोर्टल पर विध्यमान एलएसजी ऑनलाइन सर्विसेज लिंक पर क्लिक कर अपने समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकेगा। इन सभी सेवाएं आज के पश्चात ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाएगी। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। यह सेवाएं प्रशासन शहरों के संग अभियान से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल से उपलब्ध करवाई जाएगी।


