Gold Silver

अब इस तारीख को होगी मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की टंकण परीक्षा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा अब 28 जनवरी की बजाय 19 फरवरी को आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) और परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित के रूप में अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक, जिन्होंने अगस्त से नवम्बर 2022 की अवधि में आवेदन प्रस्तुत किया था, उनकी 28 जनवरी को होने वाली परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब हिन्दी अथवा अंग्रेेजी कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा 19 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे गंगा थियेटर के पास स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

Join Whatsapp 26