अब एक क्लिक पर मिलेगी शिक्षकों के फाइल की स्थिति - Khulasa Online अब एक क्लिक पर मिलेगी शिक्षकों के फाइल की स्थिति - Khulasa Online

अब एक क्लिक पर मिलेगी शिक्षकों के फाइल की स्थिति

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शिक्षकों की पेंशन का प्रकरण हो या लंबित कोई भी प्रकरण। उस फाइल की शिक्षा निदेशालय में क्या स्थिति है। इसके लिये शिक्षकों को बीकानेर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा,तो जल्द ही निदेशालय में ऑनलाईन फाइल ट्रेकिंग सिस्टम शुरू होने वाला है। एक क्लिक पर फाइल की पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि इसके लिये कार्मिकों का प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है। उन्होंने बताया की ऑनलाइन होने के बाद आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि किस प्रकरण की फाइल किसी बाबू के पास है, कब से लंबित है। उसकी क्या स्थिति है। उन फाइलों का जल्दी से निस्तारण हो सकें, इसके लिए यह व्यवस्था शुरू की जा रही है।
व्याख्याताओं को देंगे नियुक्ति
निदेशक ने बताया कि अलग-अलग विषयों के व्याख्यातओं की इन दिनों काउंसलिंग चल रही थी,उनकी नियुक्ति के आदेश अब निकाल रहे हैं।करीब 4800 व्याख्याताओं की काउंसलिंग हुई थी। यह काउ ंसलिंग 6 से 18 फरवरी तक चली थी। इसमें हिन्दी, राजनीति विज्ञान सहित कई बड़े विषय थे, उनके व्याख्याताओं की काउंसलिंग चली थी। उनको नियुक्ति दी जा रही है, इसमें से करीब चार सौ ऐसे है जिनके पास अन्य राज्यों की डिग्री है, उनको को छोड़कर सभी को नियुक्ति दे रहे हैं।
जल्द ही आएगी वर्कबुक
शिक्षा निदेशक ने बताया कि जल्द ही कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए वर्कबुक आएगी। यह एक माह के भीतर विद्यार्थियों में वितरित की जाएगी। ताकि उनके लिए सुविधा रहे। पुस्तकों के सवाल पर निदेशक ने कहा कि अभी प्रदेशभर में कही किताबों की कमी नहीं है, लेकिन सत्र देरी से शुरू होने कारण कुछ स्कूलों में ज्यादा है, वहां से जहां कमी पड़ रही है, वहां वितरित की जाने है। इसके लिए संब ंधितों को निर्देश दे दिए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26