Gold Silver

अब सरकार ने दी ये आयोजन करने की छूट,ये दी हिदायतें

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों में निरन्तर गिरावट के चलते त्रि स्तरीय जन अनुशासन के दिशा निर्देश जारी किये है। जिसके तहत अब धार्मिक आयोजन करने की छूट दी गई है। विभागीय समसंख्यक आदेश 17.3.21 की निरन्तरता में बिन्दु संख्या 16 में प्रदर्शनी,सामाजिक समारोह के साथ जिला प्रशासन को पूर्व में सूचित करते हुए धार्मिक कार्यक्रम प्रात:6 बजे से 10 बजे तक अधिकतम 200 व्यक्तियों की संख्या के साथ अनुमत होगा। साथ ही इसके लिये शामिल होने वाले लोगों को वैक्सीनेशन की एक डोज लगवाने की पाबंदी होगी। इसके अलावा हॉट बाजार लगाने,दुकानें,शॉपिंग मॉल्य व व्यवासायिक प्रतिष्ठानों को प्रतिदिन रात्रि 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। पेट्रोल पंप समयानुसार संचालित किये जा सकेंगे। प्रदेश में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जनअनुशाासन कफ्र्यू रहेगा। यह आदेश प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार ने जारी किये है। इसके लिये सरकारी गाइडलाइन की अनुपालना करनी होगी।

Join Whatsapp 26