अब विद्यार्थी सप्ताह में एक दिन प्रायोगिक कार्य को जाएंगे स्कूल - Khulasa Online अब विद्यार्थी सप्ताह में एक दिन प्रायोगिक कार्य को जाएंगे स्कूल - Khulasa Online

अब विद्यार्थी सप्ताह में एक दिन प्रायोगिक कार्य को जाएंगे स्कूल

पाली। कोरोना के कारण इस सत्र में अभी तक एक दिन भी स्कूल नहीं खुले है। कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अभिभावकों की सहमति से स्कूल जाना तय किया गया था, लेकिन प्रायोगिक विषय के प्रयोग विद्यार्थी अब तक प्रयोगशाला में नहीं कर सके है। जबकि कक्षा 11वीं व 12वीं में पढऩे वाले जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, चित्रकला व संगीत आदि के विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा अनिवार्य है। इस कारण अब उनको सप्ताह में एक दिन प्रयोगशाला में प्रायोगिक कार्य करने का अवसर दिया जाएगा। संस्था प्रधान किसी भी एक समय प्रयोगशाला की क्षमता से आधे से कम विद्यार्थियों को बुलाकर प्रायोगिक कार्य करवाएंगे। इसमें कोविड गाइड लाइन की पूर्ण पालना करनी होगी।
करवाने होंगे दस प्रायोगिक कार्यविद्यार्थी को प्रायोगिक कार्य करवाने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। संस्था प्रधान को तय करना होगा कि विषय निर्धारित पाठ्यक्रम में से दस प्रयोग करवाए जाए। विद्यार्थी इन प्रायोगिक की एक प्रायोगिक पुस्तिका बनाएंगे। ये चयनित दस प्रयोगिक कार्य ही अंतिम प्रायोगिक परीक्षा के आधार होंगे। अंतिम प्रायोगिक परीक्षा में आधे अंक (उदाहरण : 50 अंक की परीक्षा होने पर 25 अंक) प्रायोगिक पुस्तिका के आधार पर दिए जाएंगे। आंतरिक मूल्यांकन के मिलेंगे 20 अंक कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को इस बार आंतरिक मूल्यांकन के अंक परखों के आधार पर नहीं देकर गृहकार्य के आधार पर दिए जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को गृह कार्य करना होगा और अध्यापकों को उसकी जांच। इस बार क्रमोन्नति का आधार वार्षिक/बोर्ड परीक्षा रहेगी। वार्षिक/बोर्ड परीक्षा में 80 अंक लिखित परीक्षा के व 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। आंतरिक मूल्यांकन के लिए विद्यार्थी को गृह कार्य पुस्तिका जमा करानी होगी।
इस तरह दिया जाएगा गृह कार्य कक्षा नौ से बारहवीं तक के अभिभावकों की सहमति से जिज्ञासाओं का समाधान कराने आने वाले विद्यार्थियों को अब एक सप्ताह का गृह कार्य दिया जाएगा। इसे साप्ताहिक रूप से जांचा जाएगा। अध्यापकों के लिए गृह कार्य की जांच करना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी व अध्यापक गृह कार्य संशोधित पाठयक्रम के आधार पर ही देंगे। इस के आधार पर वार्षिक व बोर्ड परीक्षा करवाई जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26