
कोई भी विदेशी कॉल आए तो हो जाए सावधान






बीकानेर। हो जाए सावधान आ सकता है आपके पास कॉल और आप हो सकते हो ठगी के शिकार ऐसा ही मामला शनिवार को बीकानेर के एक युवक के पास विदेशी नंबर से कॉल आया और 25 लाख की लॉटरी का लालच देकर एटीएम के नंबर मांगें लेकिन युवक की सावधानी से ठगी से बच गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को वल्लभ गार्डन क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक गोस्वामी के पास एक विदेशी नंबर 923427247522 से वाटसएप कॉल अपना कैमरा बंद कर कहा कि आपके 25 लाख रुपय की लॉटरी टिकट निकला है। आप अपना एटीएम नंबर बता दिजिए ताकि हम आपको भुगतान कर सके। इस पर गोस्वामी ने होशियार करते हुए कहा कि आप मुझे डिमांड ड्राफ्ट भेज दिजिए ये सुनते ही सामने वाला भड़क गया और उर्दु भाषा में अपशब्द बोलने लगा। उसके बाद गोस्वामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इसकी जानकारी जेएनवीसी पुलिस को दी।


