[t4b-ticker]

प्लेनेट ऑफ कॉमर्स में भी अब ऑनलाइन क्लासेज शुरू

बीकानेर। प्लेनेट ऑफ कॉमर्स इंस्टीट्यूट की ओर से कोरोना के चलते पढ़ाई मे हो रहे नुकसान के
कारण ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा रही है। इन क्लासेज में 11वी, 12वी कामर्स आरबीएसई
और सीबीएसई (हिन्दी व अंग्रेजी दोनो माध्यम) के सभी सब्जेक्ट पढ़ाए जायेंगें व सीए
फ ाउण्डेशन के भी सभी सब्जेक्ट पढ़ाए जायेंगें। संस्थान के निदेशक अविनाश शर्मा ने बताया
कि संकट के इस दौर में छात्र-छात्राओं पर अतिरिक्त भार न पड़े इसके लिए ऑनलाइन
क्लासेज शुुरू की जा रही है। विद्यार्थियों को वीडियो लेक्चर, ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के
साथ-साथ समस्या समाधान के लिए विशेषज्ञ सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। स्टूडेंट्स को
पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9414218640, 9214018640 पर नाम, पता व क्लास की
जानकारी को व्हाट्सएप करना होगा।

Join Whatsapp