अप्रेल माह से वेतन में जताई असमर्थता,बताएं ये कारण - Khulasa Online अप्रेल माह से वेतन में जताई असमर्थता,बताएं ये कारण - Khulasa Online

अप्रेल माह से वेतन में जताई असमर्थता,बताएं ये कारण

बीकानेर। होटल उद्योग उत्थान संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम सोढ़ा की अध्यक्षता में संस्थान के सचिव डॉ प्रकाश चन्द्र ओझा,कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों के साथ ऑनलाईन मीटिंग में चर्चा की। चर्चा में आम सहमति के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव,उद्योग एर्व सार्वजनिक उपक्रम विभाग डॉ सुबोध अग्रवाल को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को अप्रेल माह से नियमित वेतन भुगतान हेतु असमर्थता जताई है।

डॉ अग्रवाल द्वारा 29 अप्रेल को जारी एक आदेश में होटलों सहित सभी उद्योगों के कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान हेतु निर्देशित किया है। इस पर सदस्यों ने इसका विरोध किया तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश वापस लेने हेतु निवेदन भी किया। देशव्यापी लोक डाउन के पूर्व से ही होटल उद्योग कोरोना महामारी के भय मात्र से ही प्रभावित हो गया था। मोहम्मद सलीम सोढ़ा ने बताया कि आगामी एक वर्ष तक होटल व्यवसाय शून्य रहने की सम्भावना है तथा राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की तरफ से अभी तक होटल उद्योग के लिए अनुदान घोषित नहीं किया है। ऐसे में विद्युत बिल, राज्य एवं केन्द्र सरकारों तथा स्थानीय करों से छूट का कोई भी प्रावधान सरकार की तरफ से नहीं आया है, फिर कर्मचारियों के वेतन भुगतान का आदेश कर होटल उद्योग को संकटों का सामना करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

ऑनलाईन चर्चा में द्वारका पचीसिया,अजय मिश्रा, मुकेश चांडक, विनोद गोयल, प्रेमचन्द अग्रवाल, प्रशान्त रामपुरिया, इकबाल समेजा,मोहम्मद अयूब, राजेश गोयल, नितिन सूद, अयूब सोढ़ा, सुनील सेतिया, पीयूष सेठी, अजहर खान, मोंटू सोढ़ा, राजेश अग्रवाल एर्व आदिल सोढ़ा ने अपने विचार रखे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26