
अब लूणकरणसर क्षेत्र को नियमित मिलेगी अस्थि रोग विशेषज्ञ की सेवाएं






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रिक्त चल रहे पद पर आज डॉ. रामचंद्र जांगू ने पदभार ग्रहण कर लिया है जिस से क्षेत्र के आमजन को नियमित रूप से अस्थि रोग विशेषज्ञ की सेवाएं नियमित मिल सकेगी व बीकानेर आने जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। गौरतलब है कि डॉ. जांगू इस से पहले पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पिछले 2 वर्ष से सेवाएं दे रहे थे। डॉ. जांगू ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से अस्थि रोग विशेषज्ञ की डिग्री हासिल की है।


